India News RJ (इंडिया न्यूज़),SDM Slapping Case: इस समय पूरे राजस्थान में टोंक हिंसा की चर्चा घर-घर में हो रही है। इसका असर राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों पर भी पड़ा है। राजनीतिक गलियारों में सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर शब्दों के तीखे बाण चला रहे हैं। टोंक की घटना पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, भारतीय लोकतंत्र में हिंसा या किसी भी तरह की मर्यादा के उल्लंघन के लिए कोई जगह नहीं है। चाहे कोई भी व्यक्ति या पार्टी हो, लेकिन संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा बरकरार रहनी चाहिए।
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने आगे कहा कि कई परिस्थितियां हैं। उस समय क्या हुआ, उस पर कैसी प्रतिक्रिया हुई, यह किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं है। सरकार को भी इतना समय मिलना चाहिए कि वह सब कुछ समझ सके, और बाकी सब कुछ कर सके। मुझे लगता है कि मैं इस घटना के बारे में इतना ही कह सकता हूं, ऐसी घटना हमारे लिए ठीक नहीं है।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ कांड में शुक्रवार को पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट निवाई में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही नरेश मीना के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस कानून का उल्लंघन कर रही है। नरेश मीना को अज्ञात स्थान पर रखा गया और किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई। साथ ही नरेश मीना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत चार मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को जिला कलेक्टर सौम्या झा ने समरावता गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
सुबह-सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 1 चीज, पेशाब के रास्ते Uric…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने छापेमारी कर…
Govinda की अचानक बिगड़ी तबीयत, बीच में ही रोड़ शो छोड़ वापस मुंबई लौटे एक्टर,…
Sanatan Dharm Sansad: दिल्ली में आयोजित धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कन्हैया आज…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Buxar News: बिहार के बक्सर जिले से धर्मांतरण का मामला सामने आया…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: टीकमगढ़ जिले के पलेरा नगर के वार्ड नंबर 14 में…