India News (इंडिया न्यूज), Janhavi Modi Kidnapped: राजस्थान की मशहूर सोशल मीडिया एक्ट्रेस और कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) का मंगलवार शाम को उनके घर के पास से अपहरण कर लिया गया। यह घटना उस समय हुई जब जाह्नवी अपनी मां पुष्पा मोदी (46) के साथ बाजार में टहल रही थीं। अचानक बाइक पर आए दो नकाबपोश युवकों ने मां को धक्का देकर जाह्नवी को कार में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बीकानेर पुलिस में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं इसके बाद हर चौराहे और इलाके में संदिग्ध कार की तलाश की जा रही है।

बाजार में टहलते हुए हुई वारदात

जाह्नवी की मां ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में बताया कि घटना शाम करीब 7 बजे की है। बाजार जो उनके घर के पास ही है वहां टहलते समय बदमाशों ने अचानक उन पर हमला किया। उन्होंने जाह्नवी को खींचकर बेहोश किया और सफेद रंग की कार में डालकर फरार हो गए। मां पुष्पा मोदी ने शक जाहिर किया है कि इस घटना में बीकानेर के तरुण सिकलीगर का हाथ हो सकता है। एफआईआर में तरुण के दो मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।

काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट, CM योगी ने किया ऐलान

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द से जल्द जाह्नवी को बरामद करने का दावा कर रही है। जाह्नवी मोदी राजस्थान में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर हैं। मारवाड़ी लैंग्वेज में शॉर्ट मूवीज और कॉमेडी कंटेंट के लिए वह जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 23 हजार फॉलोअर्स हैं, और जिस यूट्यूब चैनल पर वह काम करती हैं, उसके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं।