India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अजमेर दरगाह और शिवमंदिर विवाद ने गुरुवार को अजमेर सिविल कोर्ट में एक नया मोड़ ले लिया। इस बहुचर्चित मामले में सुनवाई के दौरान पांच नए याचिकाकर्ताओं ने प्रतिवादी बनने की अर्जी दाखिल कर दी।
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को तय की है। सुबह 11 बजे सभी पक्ष कोर्ट पहुंचे, जहां सुनवाई के दौरान विष्णु गुप्ता के वकील ने अन्य किसी को पक्षकार बनाए जाने का विरोध किया। वकील ने जोर देकर कहा कि अतिरिक्त पक्षों को शामिल करना मामले को उलझा सकता है।
क्या है विवाद?
दरगाह और शिवमंदिर को लेकर चल रहे इस मामले ने स्थानीय और धार्मिक हलकों में बहस छेड़ दी है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। अब सभी की नजरें 24 जनवरी पर हैं, जब कोर्ट यह तय करेगा कि नए पक्षकारों को शामिल किया जाएगा या नहीं। इस मामले में बढ़ती याचिकाओं ने विवाद को और पेचीदा बना दिया है।यह मामला धार्मिक और सामाजिक सौहार्द के लिए चुनौती बनता दिख रहा है। सभी पक्ष उम्मीद कर रहे हैं कि अदालत इस विवाद का समाधान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करेगी।
CM Yogi के राज्य में फखरुद्दीन ने क्यों त्याग दिया इस्लाम? मां काली के सामने ऐसे बन गया सनातनी
MP News: बैरसिया में स्व सहायता समूह ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बालाजी समूह बहाली की मांग