India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), SI Paper Leak: राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक मामले का विस्तार अब हरियाणा की गैंग से जुड़ गया है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हरियाणा की गैंग से भर्ती का पेपर खरीदा था। इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है।
गिरफ्तार किए गए चार ट्रेनी एसआई में से मोनिका जाट ने 40 लाख रुपए में पेपर खरीदा, जबकि रेणू चौहान, सुरजीत यादव और नीरज यादव ने 20-20 लाख रुपए दिए। एसओजी अब इन चारों को सात दिन की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। एडीजी वीके सिंह के अनुसार, ये चारों ने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदकर परीक्षा पास की और एसआई बने।
यह भी सामने आया है कि हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से परीक्षा का पेपर खरीदा और इसे राजस्थान के विभिन्न जिलों में बेचा। एसओजी अब हरियाणा गैंग से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजने की योजना बना रही है। इस मामले में और भी महत्वपूर्ण खुलासों की उम्मीद है, खासकर इन चारों अभियुक्तों की पूछताछ के माध्यम से।