एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर ने दी जानकारी
एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालक केबिन में धसा हुआ था। जिसके बाद कड़ी मशक्कत करके क्रेन की मदद से निकाल कर पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से जयपुर रेफर के दौरान चालक बांदीकुई निवासी अनिल योगी ने दम तोड़ दिया।
शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई। आलू की बोरियों से भरे ट्रक की भिड़ंत सड़क किनारे बंद स्थिति में खड़े कंटेनर से हो गई। दुर्घना का शिकार हुई दोनों वाहनों को पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया।
Shahdol News: गांव के नाले में मिली अधेड़ की लाश, वजह जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे…