संबंधित खबरें
राजस्थान के छात्र की आईआईटी में हुई मौत, कमरे में ऐसी हालत में मिला शव
राजस्थान में दर्दनाक हादसा! सफारी- कैंटर की भिड़त में 5 की हुई मौत
शराबी पति ने मचाया हड़कंप, फिर पत्नी ने लोहे की रोड से कर दिया ये हाल
नववर्ष का स्वागत करने के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये शहर, विदेशी पर्यटकों की ट्रैवल…
बांग्लादेश हिंसा के लिए मुस्लिम संगठन ने कह दी बड़ी बात, हिंसा करने वालों को भी बताया इस्लाम विरोधी.
छात्र नेता ने फांसी लगाकर की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Udaipur Destination Wedding : झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके साथ ही उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी काफी लोकप्रिय है। यहां बड़े पैमाने पर नामी लोगों की शादियां और अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं। ऐसे में अब यहां इस साल की तीसरी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई है। यह शादी मशहूर सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश की थी। इस शादी में तीन दिन तक चलने वाली रस्मों को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। शादी की रस्में 10 नवंबर को शुरू हुईं और 12 नवंबर को खत्म हुईं। त्रिशोना सोनी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद नमन का परिवार 13 नवंबर को उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुआ था।
जानकारी के अनुसार, नितिन मुकेश के बेटे की शादी की रस्में 10 नवंबर से शुरू हो गई थीं। जिसमें स्वागत भोज का आयोजन किया गया। जिसके बाद 11 नवंबर को संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम हुआ। इसमें परिवार के सदस्यों ने कई मशहूर गानों पर डांस किया। नमन नितिन की शादी की रस्में गोपनीय रखी गईं। यह शादी शहर के पास हवाला स्थित एक फाइव स्टार होटल में हुई। शादी के बाद नील नितिन मुकेश और नमन मुकेश ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
इसके बाद अगले दिन 12 नवंबर को लाइव डीजे और फूल हल्दी का कार्यक्रम रखा गया। शाम को नमन नितिन और त्रिशोना सोनी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद अगले दिन बुधवार को वे परिवार के साथ उदयपुर से रवाना हो गए।
हाल ही में लोक कला मंडल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नितिन मुकेश ने बताया कि उदयपुर उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है। वे अपने छोटे बेटे की शादी भी यहीं करेंगे। शादी एक महीने बाद ही हो गई। उदयपुर में यह साल की तीसरी बॉलीवुड डेस्टिनेशन वेडिंग है। इससे पहले इसी साल सेलेब्रिटी आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी 7 जनवरी से 10 जनवरी तक और सनी देओल की भतीजी की शादी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक हुई थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.