India News UP(इंडिया न्यूज) Sirohi: जानकारी के मुताबिक, कंटेनर में छिपाकर गुजरात लेकर जा रही चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को आबूरोड रीको पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। वहीं, मामले में कंटेनर और शराब कि लगभग 1003 कार्टन को जब्त कर 1 आरोपी को भी हिरासत में लिया गया हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए की है।
अंग्रेजी शराब के मिले हजारों कार्टन
जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में आबूरोड रीको पुलिस टीम द्वारा की गई है। तो वहीं, टीम के द्वारा सीमावर्ती के मावल चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी बीच आबूरोड से गुजरात की ओर जा रहे एक कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 1003 कार्टन पाए गए। पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर शराब एवं कंटेनर को जब्त कर खूमाराम पुत्र खरताराम जाट को गिरफ्तार किया गया। तो वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1.15 करोड़ रुपए की है।
ऐसे पकड़ा गया कंटेनर..
तो वहीं, पिछले करीब एक महीने में आबूरोड रीको पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इस मामले में मावल चौकी प्रभारी पूराराम, हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल प्रकाश, महेन्द्रसिंह, गोकूलसिंह, रिंकूसिंह, गोपाल, ओमप्रकाश, रामचंद्र, श्री प्रवीणसिंह और चालक प्रकाश इसमें सम्मिलित रहे। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में ये पता चला कि यह शराब चंडीगढ़ में भरी गई थी और पोरबंदर, गुजरात में इसे सप्लाई किया जाना था, मगर इससे पहले कि ये कंटेनर गुजरात सीमा में घुस पाता मावल चौकी पर नाकाबंदी के बीच ही आबूरोड रीको पुलिस टीम द्वारा इसे पकड़ लिया गया।
Minor Girl Assaulted: नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत कर रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा…