India News (इंडिया न्यूज), Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में तंत्र-मंत्र का डर दिखा नाबालिग से रेप का मामला सामने आ रहा है। बच्ची से शादी रचाने और रेप करने वाले हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को अनादरा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि यह आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है। तांत्रिक पर आरोप है कि उसने नाबालिग को षड्यंत्र पूर्वक प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी की। तांत्रिक के खिलाफ अनादरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा है।
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने सबसे पहले थाना रेडर, जनपद जालौन, यूपी में 8 अक्टूबर 2024 को रामलाल उर्फ रामाराम पुत्र मंछाराम वाल्मीकि के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद पीड़ित परिवार अनादरा थाना पहुंचा और 7 नवंबर 2024 को तांत्रिक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। तांत्रिक के खिलाफ पहले से अपहरण, रेप, हत्या जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल में कई राज खुल सकते हैं।
ये भगवान सिर से पैर तक डूबे हैं कर्ज में, अब भक्त कर रहे हैं अपने आराध्य देव को कर्जमुक्त
अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर तांत्रिक ने नाबालिग बच्ची को प्रेम जाल में फंसाकर शादी की थी। फर्जी तरीके से पंचायत में विवाह स्थल मंदिर और एक कागज पर विवाह पत्रिका नोटरी युक्त पेश कर विवाह पंजीयन आवेदन भी किया था। तांत्रिक रामलाल ने नाबालिग के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर जन्मतिथि 27 जनवरी 2000 लिख दी और आवेदन प्रस्तुत कर दिया, जिसके बाद उसने उम्र 16 से 24 कर दी।
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
इसके बाद शपथ पत्र के जरिए शादी कर ली। मामला दर्ज होने पर पुलिस जांच के लिए स्कूल पहुंची तो स्कूल की टीसी पर 27 जनवरी 2008 की तारीख लिखी मिली। पंचायत के पास नाबालिग के मूल दस्तावेज हैं। तांत्रिक ने जंगल में शादी करवाई थी। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। ऐसे में कई खुलासे हो सकते हैं।
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 अपनी ऐतिहासिक शुरुआत के साथ कला और खेल को एक नई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुम्भ आध्यात्मिक आयोजनों, नदियों के संगम का प्रतीक ही नहीं बल्कि…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार…
India News (इंडिया न्यूज़),Amer Palace: जयपुर से 12 किलोमीटर दूर आमेर महल में अब हाथी…