India News RJ (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले से दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है। जिससे जानने के बाद आपकी आंखों से आंसू झलक पड़ेंगे। जहां एक ओर हर कोई दिवाली त्योहार की तैयारी में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आज एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जिसके कारण घर में दिवाली से पहले मातम पसर गया है। जैसे ही इसकी खबर परिवार वालों को दी गई घर में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कार के टायर फटने की वजह से हुआ, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Delhi Pollution: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा! कई इलाकों में AQI 300 के पार, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिरोही जिले के ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुआ। यहां एक परिवार कार से जोधपुर की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान उसका टायर फट गया, जिसकी वजह से ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार कई बार पलटी खाकर सड़क के किनारे जा गिरी। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सिरोही में ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था।