India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में दो महीने पहले गैराज में खड़ी कार से 7.25 लाख रुपये की नकदी चुराने के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सिरोही कोतवाली पुलिस ने दो महीने पहले शहर के मुश्ताक मोटर वर्क्स शॉप के गैराज में खड़ी कार से 7.25 लाख रुपये की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार मालिक वसीम पुत्र फकीर मोहम्मद ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तीनों आरोपियों हुए गिरफ्तार

कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान की अगुवाई में टीम ने मोईन खान उर्फ चीनू पुत्र सकीलुदीन पठान, फिरोज खां पुत्र रमजान खां एवं मोहसीन खां पुत्र मुस्ताक अली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 12 जुलाई को सिरोही निवासी वसीम पुत्र फकीर मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 जून को उसकी अल्टो कार सिरोही स्थित मुश्ताक मोटर वर्कशॉप पर मरम्मत के लिए दी थी।

उसी रोज रात में अज्ञात लोगों ने उसकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 7.25 लाख रुपये चुरा लिए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और आज इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Ajmer News: अनाथ बच्चो को मिली नई मां, स्पेन जाएगा बच्चा, गोद लेने के लिए किया तीन साल का इंतजार