India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: सिरोही जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में व्यापारिक संगठनों, अनुसूचित जाति, जनजाति और गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई। इसमें बुधवार को भारत बंद के दौरान सिरोही में प्रस्तावित रैली के चलते उत्पन्न स्थिति एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा बंद
पुलिस निर्देशन अनिल कुमार ने जानकारी दी कि प्रस्तावित भारत बंद के मामले में जिला परिषद सभागार में शुभम चौधरी, जिला कलेक्टर सिरोही की अध्यक्षता में व्यापार संगठनों, अनुसुचित जाति, जनजाति के गणमान्य लोगों के साथ हुई इस बैठक में शांति-व्यवस्था बनाए रखने व आयोजन समिति से निर्धारित रूट के अनुसार रैली निकालने की अपील की गई। प्रस्तावित रैली के आयोजन का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा।
रूट रहेंगे डाइवर्ट
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रैली का निर्धारित रूट अंबेडकर सर्कल से रवाना होकर बस स्टैंड, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इस दौरान रैली में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रामझरोखा व दशहरा मैदान में रहेगी। रोडवेज व प्राइवेट बसों के लिए भाटकड़ा तिराहा से बस स्टैंड तक का रास्ता बन्द रहेगा। बसों के लिए बस स्टैंड की ओर आने का रूट अम्बेडकर सर्कल से नहीं होकर अहिंसा सर्कल की तरफ से रहेगा।