India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के SMS हॉस्पिटल में देश की पहली जटिल सर्जरी CTVS विभाग ने 69 साल की मीरा देवी सफलतापूर्वक की गई। जो पिछले 2 साल से छाती में दर्द और सांस फूलने की समस्याओं से काफी परेशान थीं।

मीरा देवी की बेंटल प्रक्रिया द्वारा सर्जरी

CTVS विभाग में जांच के समय डॉक्टरों ने पाया कि उनके हृदय के 2 प्रमुख वाल्व, मिट्रल और एओरटिक वाल्व, गंभीर रूप से काम करना बंद कर चुके थे । इसके साथ ही, हार्ट को खून पहुंचाने वाली धमनी में ब्लॉकेज और हार्ट से निकलने वाली मुख्य धमनी में फुलाव (एओर्टिक रूट डाइलेटेशन) मिला जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव देवगढ़ा की देखभाल में मीरा देवी की बेंटल प्रक्रिया द्वारा सर्जरी हुई। जो हृदय और महाधमनी की समस्याओं को ठीक करने के लिए होती है। बता दें कि इस सर्जरी के दौरान हार्ट के वाल्व और मुख्य धमनी की मरम्मत की जा रही है। जिससे हृदय से शरीर के अन्य हिस्सों तक ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह हो सके।

मरीज को तीन यूनिट रक्त चढ़ाया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्जरी में लगभग 5-6 घंटे का समय लगा और मरीज को 3 यूनिट खून चढ़ाया गया। बता दें कि मीरा देवी का रक्त समूह बॉम्बे ब्लड ग्रुप था, जो कि अत्यंत दुर्लभ होता है। ऑपरेशन के बाद, उनको 3 दिन तक गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया और 7 दिनों के बाद उनकी हालत में सुधार देखने को मिला और उन्हें हॉस्पिटल से अवकाश दे दिया गया।