India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान में नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। तस्कर नशे के धंधे को अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं।  सीमावर्ती क्षेत्र विशेष रूप से नशा तस्करों के निशाने पर हैं। चूरू जिले की सरदार शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि मेगा हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी गई। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

71 लाख आंकी गई

आपको बता दें कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम को पंजाब नंबर का संदिग्ध ट्रक नजर आया। नाका पर मौजूद टीम ने ट्रक ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ट्रक के रुकने पर तलाशी ली गई। तलाशी के समय ट्रक से 406 किलो डोडा पोस्त छिलका और 220 ग्राम अफीम जब्त कर 3  तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्कर सोयाबीन के छिलकों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जब्त मादक पदार्थों की कीमत करीब 71 लाख आंकी गई है।

जाल बिछा रखा था

उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को धर दबोचने के लिए पुलिस ने कई दिनों से जाल बिछा रखा था। नाकेबंदी के दौरान ट्रक में सवार लोगों से पूछताछ की गई।  संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 52 साल ट्रक चालक बलजीत सिंह निवासी बरनाला, पंजाब और 2  अन्य को पकड़ा गया।