India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Snake in Train: जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक उस वक्त हाहाकर मच गया जब एसी कोच में सांप मिला। ट्रेन जब जयपुर से चली तो कोटा के पास एक यात्री ने ए1 कोच में सीट के नीचे सांप को देखा। इसके बाद कोच में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के कोटा जंक्शन पहुंचते ही सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया। सांप पकड़ने वाले ने सांप पकड़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन, सांप को बचाया नहीं जा सका। सांप पकड़े बिना ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया। ट्रेन को कोटा जंक्शन पर करीब 2 घंटे तक रोकना पड़ा। कोच बदले बिना ही इसे जबलपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
सांप पकड़ने वाले गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें रेलवे से सूचना मिली थी कि ट्रेन के कोच में सांप है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एसी कोच ए1 में सवार यात्री डर गए। उन्होंने काफी देर तक सांप को ढूंढा। कुछ देर बाद सीट के पास पैनल के पास करीब 2 फीट का पानी वाला सांप दिखाई दिया। सांप जहरीला नहीं था इसकी पहचान करने के बाद रेलवे प्रशासन ने कोच बदले बिना ही ट्रेन को रवाना कर दिया।
रेलवे प्रशासन ने स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया
फिलहाल इस मामले में रेलवे प्रशासन की ओर से कोई वर्जन नहीं आया है। लेकिन, स्नेक कैचर गोविंद शर्मा से बातचीत में सामने आया कि रेलवे कर्मचारी सांप की पहचान होने तक कोटा स्टेशन पर कोच बदलने की बात कह रहे थे। जैसे ही यात्री ट्रेन के कोच में सफर कर रहे थे, तभी किसी यात्री ने सीट के नीचे सांप देखा और उसका छोटा सा वीडियो बना लिया, जिसे कोटा पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को दिखाया गया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने स्नेक कैचर को मौके पर बुलाया।
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की फिर से एंट्री, 25 से 30 सितंबर तक होगी बारिश
यात्रियों की सुरक्षा में रेलवे प्रशासन की लापरवाही
स्नेक कैचर के सामने एक बार फिर सांप सीट के नीचे नजर आया, लेकिन जैसे ही रेस्क्यू के प्रयास किए गए तो सांप वापस पैनल पर चला गया। यात्रियों की सुरक्षा में रेलवे प्रशासन की लापरवाही सामने आई। यात्रियों ने ट्रेन के कोच में सांप की पुष्टि होने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा कोच नहीं बदलने पर नाराजगी भी जताई। लेकिन, रेलवे प्रशासन ने जिस कोच में सांप देखा गया था, उसे नहीं बदला। और ट्रेन को रवाना कर दिया गया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा से कोटा से जबलपुर जाने वाली ट्रेन में जाने का आग्रह किया था। लेकिन स्नेक कैचर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर वापस लौट गए। कोटा से जबलपुर जाने वाली ट्रेन सांप को लेकर रवाना हो गई।
UP पुलिस के बाद अब ED ने कसा सपा के इस पूर्व विधायक पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त