India News (इंडिया न्यूज), Somwati Amavasya 2024: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। बात दे कि सोमवार को सोमवती अमावस्या का पर्व होने से ठाकुरजी के दर्शन करने को लेकर सुबह से ही श्रृद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला आयोजित किया जाता है।
Ajmer News: पूर्व CM की फोटो से छेड़छाड़ पर भड़के लोग, बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
सांवलियाजी पहुंचे लाखों श्रृद्धालु
इसी क्रम में सोमवार को मासिक मेले के दूसरे दिन अमावस्या के पर्व पर लाखों श्रृद्धालुओं ने सांवलियाजी पहुंचकर भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए। सांवलियाजी पहुंचे लाखों श्रृद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन के द्वारा निर्धारित कतारों में कतारबद्ध होते हुए ठाकुरजी के दर्शन किए। चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने जानकारी दी है।
एक छोटा सा टी-बैग शरीर का कर देता है ऐसा हाल…चाय के शौकीनों के लिए चेतावनी से कम नहीं ये बात!
व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय मासिक मेले में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आने वाले लाखों श्रृद्धालुओं के लिए समुचित दर्शन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करवाए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल के व प्रशासन के आलाधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।