India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News : चूरू के सादुलपुर थाना क्षेत्र के भाखरा गांव में एक बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। युवक ने पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर वह नाराज हो गया। उसने कमरे के बाहर सो रहे पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा रफू चक्कर हो गया।

खेत में बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ

घटना की सूचना मिलने पर आईपीएस प्रशांत किरण और हमीरवास थाना प्रभारी मदनलाल विश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पिता के हत्यारे बेटे ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बेटे के शव को भी पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया।

UP News: पकौड़े खाने से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, इतनों की हालत गंभीर

शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज था बेटा

हमीरवास थाना प्रभारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि कलरी निवासी नीलम ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि सोमवार (26 अगस्त) रात को उसकी मां ने फोन पर सूचना दी कि 35 वर्षीय मानसिंह ने सोमवार शाम को अपने पिता 60 वर्षीय महेंद्र सिंह से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। पिता महेंद्र सिंह ने शराब के लिए मानसिंह को पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर मानसिंह नाराज हो गया।

Himachal: नशे की सप्लाई को लेकर दो गुटो में हुई मारपीट, 1 की हत्या, 2 गंभीर रुप से घायल

पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से किया हमला

मानसिंह वहां से चला गया। महेंद्र सिंह रोजाना की तरह खाना खाने के बाद घर में कमरे के बाहर सो रहे थे। रात को मानसिंह ने अपने पिता महेंद्र सिंह की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वह खुद भी मौके से फरार हो गया। रात में किसी समय मानसिंह ने भी खेत में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में नीलम ने बताया कि जब वह गांव आई तो उसे घटना की जानकारी हुई।

Haryana Crime: “बहता रहा खून पर…”, शिक्षिका ने दी छात्र को ऐसी सजा, जानकर हो जाएंगे हैरान