India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे प्रशासन अब त्योहारों को देखते हुए राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 5 ट्रेनें चलाने के आदेश दे दिए है। त्योहारी सीजन में रेलवे एक बार फिर आपके लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की पांच और ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन पांचों ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों का फायदा राजस्थान के कई शहरों को होगा। इन शहरों के लोग त्योहार पर आसानी से अपने घर जा सकेंगे।
NWR ने पहले ही राजस्थान से जुड़ी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार इनमें पहली ट्रेन 09655/09656 अजमेर-वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है। गाड़ी संख्या 09655 अजमेर-वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 6 ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को अजमेर से शाम 7.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09656 वलसाड-अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक 6 ट्रिप चलेगी।
दौराई (अजमेर)-बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09657 दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक 6 ट्रिप चलेगी। यह रेलसेवा प्रत्येक शनिवार को दौराई (अजमेर) से दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 1.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09658 बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक 6 ट्रिप चलेगी। रविवार शाम 7.15 बजे बढ़नी से रवाना होकर सोमवार शाम 7.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। रास्ते में यह किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी की लिस्ट
ट्रेन नंबर 04805 भगत की कोठी-ओखा स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी. इस अवधि में यह प्रत्येक शनिवार को सुबह 10.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और रविवार को सुबह 4.40 बजे ओखा पहुंचेगी। ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 8.20 बजे ओखा से रवाना होगी और सोमवार को दोपहर 3.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में लूनी, डुंडाडा, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, वीरमगांव, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंबालिया और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी। ट्रेन प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी। ट्रेन हर गुरुवार को शाम 6.45 बजे दानापुर से चलेगी। अगले दिन सुबह 1.00 बजे भगत की कोठी पहुंचगी। रास्ते में यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
बीकानेर-वलसाड-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 6 ट्रिप लगाएगी। यह प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से सुबह 8.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.20 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04714 वलसाड-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 6 ट्रिप लगाएगी। यह प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नवां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर रुकेगी।
Lucknow Accident: लखनऊ में पलटी स्लीपर बस, एक महिला की मौके पर मौत, कई घायल