India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर जिले में कब्जा की हुई भूमि पर बुलडोजर चलवाया गया। ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत पुलिस की करवाई लगातार जारी है। इस मामले पर करवाई करते हुई पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति नायक के आदेश पर बुलडोजर चलाया गया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी भी शामिल है।

Read More: Rajasthan News: हाईकोर्ट के कैंटीनों पर छापा, बिना लाइसेंस और एक्सपायर्ड सामान हुए बरामद

पुलिस प्रशासन की करवाई जोरो पर

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि दशमेश नगर कोड़ियों वाली पुली के पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में आरोपी प्रवीण अरोड़ा द्वारा अपने मकान के आगे गली में निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुरानी आबादी पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति नायक द्वारा यूआईटी के सहयोग से इस अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी प्रवीण अरोड़ा के विरुद्ध पूर्व में 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं।

दुष्कर्म के आरोपी के घर भी चला बुलडोजर

इसी प्रकार सूरतगढ़ में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का घर भी पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। पुलिस टीम ने नगर पालिका के सहयोग से आरोपी द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को जेसीबी से गिरा दिया। कार्रवाई से पहले पुलिस ने घर में रखा सारा सामान निकालकर नगर पालिका के हवाले कर दिया था

Read More: Bahraich Wolf Attack: प्रदेश में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, अब 6 साल की मासूम को बनाया शिकार