Sucide Case : What happened in Jodhpur that the whole family was destroyed

इंडिया न्यूज, जोधपुर
Sucide Case : जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में एक फ्लैट में शुक्रवार को ऐसा दुखद मामला सामने आया जिसने सबको झकझोर के रख दिया। जी हां! यहा एक फ्लैट में 4 शव मिले। जानकारी के अनुसार सूर्या ट्विन टावर में रहने वाले दीनदयाल अरोड़ा (45), उसकी पत्नी सरोज (42), बेटी हिरल (13) और बेटी तन्वी (7) अपने फ्लैट में मृत मिले। शुक्रवार को सुबह इनके मकान से कोई बाहर नहीं आने पर स्थितियां संदिग्ध नजर आई जिस पर पड़ोसियों ने दीनदयाल के परिवार को आवाज लगाई। किसी आवाज का कोई जवाब नहीं मिला तो एक पड़ोसी अंदर का नजारा देख चौंक उठा। दीनदयाल फंदे पर लटका हुआ था। जबकि दोनों बच्चे व उसकी पत्नी नीचे लेटे हुए थे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक साथ चार लोगों के मरने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी सकते में आ गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। माना जा रहा है पत्नी व बच्चों को पहले जहरीला पदार्थ खिलाया गया, इसके बाद तीनों का गला दबाकर मारा गया।  इसके बाद दीनदयाल ने भी आत्महत्या कर ली।

Also Read : New Rule Implemented In The National Capital From Today

Connact Us: Twitter Facebook