India News RJ(इंडिया न्यूज)Teachers’ Day: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में गुरुवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल हुए। इस दरम्यान सीएम शर्मा ने अपने गुरु शंकरलाल शर्मा के पैर छुए और उन्हें मंच पर बैठाया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कोई भी प्राणी तभी मनुष्य कहलाता है, जब उसे शिक्षा दी जाती है। शिक्षा से ही उसे ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि मैं उन सभी शिक्षकों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने हमें ज्ञान का खजाना दिया है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया।
क्यों रूठ गई मुलायम की छोटी बहू? गुस्से में उठाया ऐसा कदम मनाने में जुटी BJP
शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं
सीएम ने कहा कि राजस्थान के शिक्षक सबसे अधिक सक्षम हैं, क्योंकि अगर गुरु मजबूत है तो शिष्य भी अपने आप मजबूत हो जाता है। साथ ही सीएम ने राजस्थान के उन सभी शिक्षकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक बनाया है। बता दें, इस खास मौके पर कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।