India News (इंडिया न्यूज), Rajsthan News: शहर के हेमू तिराहे पर मंगलवार शाम सवारियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में टेंपो में सवार दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मामला राजनीतिक रंग लेता दिखा जिला मोर्चरी में कुछ राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे और मृतका के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने से रोकने का प्रयास किया।
बुधवार को होगा महिला का पोस्टमार्टम
घटना के बाद पुलिस ने दो घंटे तक परिजनों का इंतजार किया, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला मोर्चरी में रखवाया और तय किया कि महिला का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह किया जाएगा। मृतका की पुत्री ने अपनी मां की अचानक हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने प्रशासन से इस हादसे के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का बयान
हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी निर्भयसिंह ने बताया कि टेंपो पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। हादसे के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को सुरक्षित मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद स्थानीय लोग इस दुर्घटना से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं और प्रशासन की ओर से इन पर रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषि धवन ने किया संन्यास का ऐलान, सीमित ओवरों के क्रिकेट से लिया..
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…