India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील में एक बस हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सरूपगंज थाना क्षेत्र के नई धनारी के पास सोमवार देर रात जोधपुर से अहमदाबाद जा रही जिया ट्रेवल्स की निजी बस डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई।
घायलों का प्राथमिक उपचार और रेफर
बता दें, हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, एलएनटी एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरूपगंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज किया। इनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिरोही अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बताया गया है कि, हादसे के तुरंत बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एलएनटी की क्रेन की मदद से बस को साइड में हटाया गया ताकि यातायात बाधित न हो।
घायलों की पहचान और जांच जारी
फिलहाल पुलिस टीम के अनुसार, हादसे में घायल सभी यात्री राजस्थान के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। जांच के दौरान पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। बता दें, प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे की वजह हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की है।
Firing in Jammu Kashmir: आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने की भारी गोलाबारी | India News