India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar News: राजस्थान के शहर अलवर में चारो तरफ फैल रही गंदगी से आम आदमी बहुत परेशान है बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी बहुत परेशान हैं लेकिन बावजूद इसके हालात में कोई अंतर नहीं है। आपको बता दें कि शहर में बढ़ती गंदगी को लेकर जिला जज के निर्देश पर जब PLV टीम शहर के दौरे पर निकली तो हर जगह गंदगी के ढेर देखकर टीम भी हैरान रह गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि कई अधिकारियों के घरों के सामने ही गंदगी के बड़े- बड़े ढेर लगे हुए हैं, ऐसे में आम आदमी के घर के बाहर क्या होगा इस बात का आप अंदाजा लगा सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज के आदेश पर शहर में गंदगी के पता करने के लिए मुस्तफा खान के अगुवाई में PLV टीम गठित की गई थी। इस टीम ने पूरे शहर का दौरा किया और जो गंदगी का हालत देखी, उसने टीम को हैरान कर दिया।
गेलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर गंदगी से भरे हुए नाले में से गंदगी बाहर निकलकर आ रही थी। अपार्टमेंट के सामने कीचड,कचरा, और गंदगी से बहुत दुर्गंध आ रही है। डाक बंगले की दीवाल और सड़क पर गंदगी के बड़े ढेर लगे हुए हैं। गेलेक्सी अपार्टमेंट में विभिन्न ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, इनकम टैक्स ऑफिसर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और प्रशासनिक अधिकारियों के घर हैं। अपार्टमेंट की अध्यक्ष रीटा रस्तोगी ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों से गंदगी के संबंध में कई बार मिलकर अपना दर्द बता चुके हैं लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं है।
गंदगी के कारण घुट-घुटकर जीने के लिए मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन के सामने रोड और नाला गंदगी से भरा हुआ पड़ा है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा की कोठी से 100 मीटर की दूरी पर रोड में बहुत गहरे गड्ढे हैं और वहां भरे हुए पानी अब तालाब बन गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही वह इलाका है, जहां जिले के आला अधिकारी रहते हैं।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…