India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Dargah Temple Case: देशभर में अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर विवाद चल रहा है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पिछले दिनों कोर्ट में याचिका दायर कर अजमेर शरीफ को महादेव का मंदिर बताया था। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस भी जारी किया है। इसके बाद देशभर से नेता इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कोर्ट जो भी फैसला देगा, सरकार उसका पालन करेगी।
इस दौरान बेधम ने कहा कि लोगों की आस्था के केंद्र किसी कारणवश नष्ट कर दिए गए या हमला करके नष्ट कर दिए गए। यह सब कोर्ट का मामला है। कोर्ट जो भी फैसला देगा, सरकार उसका पालन करेगी।
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे वाले मुकदमे पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति कर लोगों को बांटा है, कोर्ट का जो भी फैसला होगा, राज्य सरकार उसका पालन करेगी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य विरासत को संरक्षित करना और प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है। लोगों की आस्था के स्थल किसी कारण से नष्ट हो गए या बाद में उन पर कब्जे हो गए…ये सब न्यायालय के मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अजमेर सिविल कोर्ट पश्चिम ने कहा कि संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए जाएंगे। कोर्ट ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, अजमेर दरगाह कमेटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को करेगा।
Fact Check Of Viral Video: तुलसी पीठ के संस्थापक और जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने लोगों…
India News (इंडिया न्यूज),Holiday December List: दिसंबर महीने में हिमाचल प्रदेश में कुल आठ दिन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में धर्मांतरण को रोकने के लिए प्रदेश की भजनलाल शर्मा…
जल्द अपनी बायोपिक अनाउंस करेंगे Harbhajan Singh, जानें कौन निभाएगा मशहूर गेंदबाज का रोल? नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Naresh balyan detained : दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान…
Maha Kumbh: निरंजनी अखाड़े में डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर शामिल हैं। वृंदावन के आश्रम में रहने…