India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: कोटा शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने निकलकर आई। यहां पर सौतेले पिता ने अपनी 12 महीने की बेटी को बेरहमी से पीटा। बालिका की जेके लॉ अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम भी करवाया।

कोमल खुद ही परवरिश कर रही थी

आपको बता दें कि महिला अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम ने कहा  कि मंगलवार सुबह 23 साल कोमल नाम की महिला अपनी 12 महीने की बेटी को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां पर बच्ची को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने बच्ची की मां से जानकारी ली तो सामने आया कि उसने हाल ही में 25 साल जितेंद्र से दूसरी शादी की है। कोमल के पहले पति से उसको एक बेटी है। उसकी कोमल खुद ही परवरिश कर रही थी।

मामले में लगातार अनुसंधान किया जा रहा है

पूछताछ में  सामने निकलकर आया है कि जितेंद्र बेटी को पसंद नहीं करता था और उसके साथ मारपीट करता था, चोट के निशान मासूम के शरीर पर भी देखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में हत्या में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी सौतेले पिता की खोज की जा रही है। आरोपी सौतेला पिता जितेंद्र DCM में मजदूरी का काम करता है। मामले में लगातार अनुसंधान किया जा रहा है।