India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: इस साल दिसंबर में होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त 2024 को मुंबई में होने जा रहा है। राजस्थान में निवेश के लिए देशी-विदेशी उद्योगों और कॉरपोरेट जगत को आमंत्रित किया जा रहा है। इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खुद सीएम भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। कार्यक्रम में निवेश से जुड़े कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर, राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ, कई उद्योग दिग्गजों और बड़ी हस्तियों के साथ मुख्यमंत्री की आमने-सामने चर्चा भी शामिल होगी।
भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में होने वाले इस रोड शो समिट का आयोजन उद्योग भागीदार भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अलावा अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करने जा रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन स्थानों का दौरा करेगा।
रोड शो के अलावा, राजस्थान सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में कई क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय प्री-समिट का भी आयोजन करेगी, जिसका उद्देश्य राज्य के मौजूदा उद्योगों, उद्यमियों और नए निवेशकों के साथ बातचीत करना है। इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में किया जाएगा और इसमें पर्यटन, शहरी विकास, आईटी और आईटीईएस, उद्योग, कृषि, खान और पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग और वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें बीआईपी नोडल विभाग है।
तीन दिवसीय इस मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की छोटी-बड़ी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और निवेशकों को प्रदेश में आकर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने में मदद करना और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस वैश्विक समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), बुनियादी ढांचा, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस समेत विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। सभी निवेशक अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। मुंबई रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जो पहले से ही राजस्थान में निवेश कर चुकी हैं, प्रदेश में निवेश से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी।
‘दरिंदों को छोड़ा…’, Kolkata Rape Case पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, सरकार से की बड़ी मांग
इस मौके पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें प्रदेश के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसरों और तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातें दिखाई जाएंगी। मुंबई रोड शो में राजस्थान सरकार के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको लिमिटेड के चेयरमैन अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग के आयुक्त रोहित गुप्ता सहित अन्य आला अधिकारी शामिल हैं।
मछली खाने के बाद दूध पीने से पड़ते हैं सफेद दाग! क्या है सच? हैरान कर देगी सच्चाई
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…