India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: जयपुर में सामोद थाना क्षेत्र के मोरीजा गांव में रविवार देर रात 1 फार्म हाउस के कमरे में 1 युवती को बंधक बनाए जाने का मामला सामने निकलकर आया है। जहां पर युवती ने पूरे घटनाक्रम की सूचना अपने भाई को मोबाइल पर दी।
युवक की खोज में जुटी हुई है
आपको बता दें कि युवती के भाई ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले को लेकर तत्परता दिखाई और युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस मोरीजा गांव स्थित फार्म हाउस पहुंची और युवती को दस्तयाब किया और घर वालो को सूचना दी। हालांकि, इससे पहले ही आरोपी युवक मौके से भाग गया होगा। वहीं, अब सामोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी युवक की खोज में जुटी हुई है।
मामले को गंभीरता से लिया
आपकी जानकरी के लिचौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली थी। पुलिस कंट्रोल रूम की जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लिया गया और तुरंत प्रभाव से युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार परफार्म हाउस पर पहुंचे। जहां पर फार्म हाउस के कमरे का गेट टूटा मिला और फार्म हाउस से युवती को दस्तयाब किया गया है। चौमूं थाने लाकर प्राथमिक पूछताछ के बाद युवती को सामोद पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा हुआ हाई! जानें NDA का रिएक्शन