India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: शहर के गांधीनगर इलाके में शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद 25 वर्षीय युवक लखन पंवार की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल लखन को उदयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, मृतक लखन पंवार और उसका जुड़वां भाई राम पंवार पिछले 10 सालों से चित्तौड़गढ़ में सफाई का काम करते थे और गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री जन आवास योजना में किराए पर रहते थे। शनिवार रात करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाले विकास लोठ ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लखन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से लखन के पेट, कूल्हे और सीने पर गहरे घाव हुए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
लखन के भाई राम ने पुलिस को बताया कि मृतक का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे युवती का परिवार स्वीकार नहीं कर रहा था। घटना से कुछ घंटे पहले युवती की मां ने लखन से झगड़ा किया था। इसके बाद युवती का भाई विकास अपने दो साथियों के साथ आया और लखन पर चाकू से वार कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी संजय स्वामी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित विकास और उसके साथी वारदात के बाद से फरार हैं।
नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट, यूपी डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
परिजनों में शोक इलाके में तनाव
घटना से लखन के परिवार में शोक का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इलाके में इस घटना के बाद से तनाव बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा इस घटना ने प्रेम संबंधों के चलते बढ़ती हिंसा और अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: सोनभद्र में नए साल के पहले दिन हुए भीषण सड़क…
Team India Captain: टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के तौर पर…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: शादियों में फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से अंजुमन इस्लाहुल…
Ambani Family New Year 2025 Party: साल 2025 आ चुका है, पूरी दुनिया ने इस…
Sahil Khan Net Worth: साहिल खान ऐसे ही एक एक्टर हैं जिनका करियर फ्लॉप रहा,…
पाकिस्तान ने जापान की जगह ली है, जिसके पास वर्तमान में सुरक्षा परिषद में एशियाई…