India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में बहनों की खुशियां उस समय गम में बदल गईं, जब उन्हें रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत की खबर मिली। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में लापता युवक का शव रक्षाबंधन के दिन झाड़ियों में लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के भूरटिया मातासर निवासी नरेंद्र सिंह अपनी मां और छोटी बहन के साथ बाड़मेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में रहता था। नरेंद्र सिंह 16 अगस्त को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने नरेंद्र की तलाश अपने परिचितों के यहां की। जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।

‘इंसान नहीं हैवान..’, Sandeep Ghosh पर पड़ोसियों ने कर डाला खुलासा, सन्न कर देगी पूर्व प्रिंसिपल की हिस्ट्री

मामले में पुलिस ने ये कहा

बाड़मेर डीवाईएसपी रमेश कुमार ने बताया, 16 अगस्त से लापता युवक का शव 19 अगस्त को मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bharat Bandh: बिहार पुलिस का ‘भारत बंद’ पर बड़ा एक्शन, हिरासत में 5 प्रदर्शनकारी