India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: झुंझुनू में दलित युवक से मारपीट और जबरन वसूली की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने घटना को अमानवीय बताया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार से सवाल पूछे हैं।

सचिन पायलट ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “झुंझुनू के मेघपुर में पानी का घड़ा छूने पर दलित युवक से बेरहमी से मारपीट और जबरन वसूली की घटना पूरी तरह से अमानवीय है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। बाबा साहेब के आदर्श सभी प्रकार के भेदभाव और असमानता को मिटाकर लोगों को एकता, समानता और सद्भाव के सूत्र में बांधना है। राज्य की भाजपा सरकार के राज में हो रही ऐसी घटनाएं उन आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों को ठेस पहुंचाती हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के राज में दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर अत्याचार और उत्पीड़न हो रहा है।”

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई CM Yogi की एंट्री, इन 3 स्थानों पर करेंगे आज जनसभा

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से सवाल किए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मेघपुर की घटना इस विफल सरकार की संवेदनहीनता और जातिवादी मानसिकता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। जूली ने कहा, “पानी का घड़ा छूने पर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, रात भर बंधक बनाकर रखा गया और फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया। यह घटना न केवल दलित समाज के सम्मान और अधिकारों पर हमला है, बल्कि भाजपा सरकार की दलित विरोधी नीतियों को भी उजागर करती है।”

वोटबैंक और नोटबैंक के बीच फाँसी दिल्ली की गरीब जानता, केजरीवाल ने मिडिल क्लास को बताया सरकार का…

आपको बता दें कि पचेरी कलां थाना क्षेत्र में घड़ा छूने पर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि पानी का घड़ा छूने पर ईंट भट्ठा मालिक ने वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि फिरौती वसूलने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया गया। झुंझुनू की घटना ने राजस्थान के राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।