India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में 17 साल की नीट की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरोड़-कोटपूतली की रहने वाली यह छात्रा पिछले दो साल से किराए के कमरे में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
अधूरे सपनों के साथ जीवन का अंत
बीती रात छात्रा अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही शव को पंखे से उतारा गया और एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला छात्रा का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन शायद मानसिक दबाव और अकेलेपन ने उसे तोड़ दिया। मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने बताया कि छात्रा को आखिरी बार शाम चार बजे देखा गया था इसके बाद वह कमरे में अकेली थी।
Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
जांच के घेरे में सवाल
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक होनहार छात्रा ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया? परिजनों और दोस्तों को अब भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के बढ़ते दबाव की ओर गंभीर संकेत देती है जरूरत है कि समाज परिवार और संस्थान बच्चों को भावनात्मक सहारा दें, ताकि कोई और सपना अधूरा न रह जाए।