India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही गर्भवती महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि लड़के के परिजनों ने महिला के हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद महिला को अर्धनग्न अवस्था में उसके घर के बाहर छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को बालोतरा के नाहटा अस्पताल भेजा गया
घटना बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र की है। सूचना पर गिड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा युवक और उसके परिजन उससे पैसे मांग रहे थे।
Bandhwari Toll Plaza: 1 सितंबर से शुरू होगा फास्टैग सिस्टम, कितनी होंगी कैश लेन यहां जानें
पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके साथी के परिजन कह रहे हैं कि हम गर्भ में पल रहे बच्चे को नहीं चाहते। इसी बात को लेकर उन्होंने बेरहमी से मेरे बाल खींचे और अर्धनग्न अवस्था में मुझे पीटा। इसके बाद वे मुझे उसी हालत में मेरे घर के बाहर फेंक कर चले गए। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरे भाई को फोन करके यह भी कहा कि तुम्हारी बहन घर के बाहर पड़ी है, उसे ले जाओ।
जानें अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों कौन है
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई है। मामले की जानकारी सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मिली। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए। बयान के आधार पर पुलिस ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक समेत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो शादी 4 बच्चे, फिर भी क्यों अकेले रहने को मजबूर ‘महाभारत के ये कृष्ण’?
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बिजली चोरी पर नियंत्रण के…
Deep Secrets Of Mens: पुरुषों का सीना बताता है उनके छिपे हुए ऐसे-ऐसे राज।
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान में बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…
किसी तरह जान बचाकर Russia आने के बाद Bashar al-Assad की मुसीबतें कम नहीं हुई…