India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक सोमवार को विवादों और हंगामे के बीच हुई। आपको बता दें कि मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद काली पट्टी बांधकर पहुंचे और ‘नगर निगम एकीकरण रद्द करो’ के पोस्टर लहराए। बैठक वंदे मातरम के साथ तय समय से 36 मिनट की देरी से शुरू हुई।

कुर्सी छोड़ चुकी थीं

आपको बता दें कि बैठक की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने और 2  मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही बैठक दोबारा शुरू हुई, कांग्रेस पार्षद करण शर्मा ने मिठाई के डिब्बे में कचरा रखकर मेयर की टेबल पर रख दिया। उन्होंने बताया, “यह जनता ने भेजा है, इसे स्वीकार करें।” हालांकि, मेयर उस समय कुर्सी छोड़ चुकी थीं।

निरस्त करने की मांग रखी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में जगतपुरा में 100 फीट रोड पर पट्टे जारी करने का मामला उछला। BJP  पार्षद रामस्वरूप मीणा और श्रवणी देवी ने इस पर कड़ा विरोध जताया और गलत पट्टे जारी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। रामस्वरूप मीणा ने मेयर के सामने दंडवत बैठकर पट्टा निरस्त करने की मांग रखी।