India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान में 1 करोड़पति बुजुर्ग चंद मिनटों में कंगाल हो गया। आपको बता दें कि उसके साथ जान पहचान के 2 लोगों ने ऐसी ठगी की जिसे वो ताउम्र याद रखेगा। लेकिन इस वक्त को बुजुर्ग बस थाने के चक्कर काट रहा है। बुजुर्ग को 2 लोगों ने, जो कि रिश्ते में पिता-पुत्र हैं, उन्होंने पहले जमकर शराब पिलाई। फिर उसकी करोड़ों की जमीन को हड़प लिया।
कोई कार्रवाई नहीं की
आपको बता दें कि मामला देलवाड़ा तहसील से जुड़ा है। पीड़ित बुजुर्ग हुडा गमेती का बड़ा आरोप है कि मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए उसने अब पुलिस अधीक्षक की शरण ली है। वह समाज के मौजिज लोगों को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और न्याय दिलाने की गुहार लगाई और उनको ज्ञापन सौंपा है। केस की जांच पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं।
कोई भुगतान नहीं किया
जानकारी के लिए बता दें कि हुडा गमेती ने कहा- मजेरा गांव में हाईवे पर मेरे परिवार की सामलाती जमीन है। जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में है। 14 जनवरी को जयराम डांगी और उसका बेटा जसवंत डांगी दोनों आए और मुझे अपने साथ लेकर चले गए। उन्होंने दिनभर मुझे कार में घुमा-घुमाकर शराब पिलाई। फिर शाम को घर छोड़ दिया। उसके बाद 15 जनवरी को दोनों फिर से कार में बैठाकर मुझे केलवा कस्बे की ओर ले गए। इस दौरान उन्होंने मुझे जमकर शराब पिलाई। जिसके बाद देलवाड़ा तहसील में ले जाकर मेरे हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री महेंद्र कुमार गमेती के नाम पर करवा दी और भुगतान नहीं किया।