India News (इंडिया न्यूज)Jaipur Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सैकड़ों युवा इस समय शहीद स्मारक पर जुटे हैं। राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए हैं। इस विरोध प्रदर्शन को ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान का नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता भजनलाल भाषण देते हुए सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया है। हाल ही में भजनलाल सरकार ने अपनी पहली सालगिरह मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए। लोगों ने भाषण दिए। कई वादे किए। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाने के लिए कोई काम नहीं हुआ। चुनाव से पहले युवाओं से किए गए वादों को भूलकर राजस्थान की इस भाजपा सरकार ने सिर्फ राजनीति की। आज इसके विरोध में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं। इस सरकार ने उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए युवा कांग्रेस ने चुनौती ली और पूरे प्रदेश के युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश की राजधानी में सरकार को जगाया।’
सचिन पायलट ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, ‘धर्म, जाति और भाषा के नाम पर लोगों को बांटकर देश को सिर्फ नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि हमारे देश की परंपरा, संस्कृति, इतिहास को कायम रखा जाए। लेकिन संसद में जो घटना हो रही है, जिस तरह से सत्ता पक्ष बाबा साहब का अपमान कर रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम पहले भी कह चुके हैं। इसके लिए पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।’
सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर भाजपा सांसद को धक्का देकर घायल करने के आरोपों का भी जवाब दिया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम अपने नेता को जानते हैं। विपक्ष के नेता एक सुसंस्कृत परिवार से हैं। राहुल गांधी वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वह किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं कर सकते। उन्होंने एक साल खूब मौज-मस्ती की, सरकार में कौन मंत्री है और कौन नहीं। 2028 दूर नहीं है, 48 महीने बाद कांग्रेस फिर से सरकार बनाने जा रही है।’
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…
PM Modi Kuwait Visit: अरब देश कई वजहों से भारत को महत्व देते हैं। यही…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…