India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग नाराज हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही एक स्कूली बस के पलटने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसे में, ग्रामीणों का कहना है कि पंजाब मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

Hindus Shot Dead in PAK: पाकिस्तान में आतंकियों ने 2 हिंदुओं की गोली मारकर की हत्या | India News

बस में सवार थे एक ही परिवार के लोग

इसके अलावा पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होकर चट्टानों से टकराना था। बस में सवार सभी यात्री एक ही परिवार के थे, जो अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा के बाद अपने गांव पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के कोसेलाव लौट रहे थे। इस सड़क हादसे में पुलिस ने यात्रियों से अपील भी की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और घाट सेक्शन में विशेष सावधानी बरतें। फिलहाल, हादसे की जांच जारी है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, साथ ही परिजनों को भी सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: बट्टल सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में सेना के दो जवान हुए शहीद