India News (इंडिया न्यूज)Jaipur News:  राजस्थान में वन विभाग ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर के पास बीड़ गोनेर में प्रिंस शर्मा के फार्म हाउस की दीवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

मंत्री के फार्म हाउस की दीवार…  

कुछ दिन पहले वन भूमि को दो भागों में बांटने वाली 225 मीटर दीवार को ध्वस्त किया गया था। इस दीवार में पूर्व प्रधान प्रिंस शर्मा के फार्म हाउस का विशाल गेट और दीवार भी शामिल थी। दरअसल  वन विभाग की जमीन पर वे कारोबार भी करते थे।  वहीं जानकारी के मुताबिक पिछले कार्रवाई पर मंत्री के फार्म हाउस की दीवार और गेट को  वन विभाग की टीम ने छोड़ दिया था । वहीं यह जगदीश गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई की।

27 कर्मचारियों की टीम

वहीं इस कार्रवाई के लिए एक क्षेत्रीय वन अधिकारी, तीन फॉरेस्टर, 6 वनरक्षक, 10 वनरक्षक, 4 वनरक्षक और 3 वाहन स्पेशल सहित 27 कर्मचारियों की टीम बनाई गई थी। कॉन्स्टेंट तीन बार नवलगढ़ से नेता रह चुके हैं। प्रिंस ने अपना पहला चुनाव डेमोक्रेट से जीता था। लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और बाद में डेमोक्रेट सरकार में मंत्री बने।

Chhatishgarh News: CRPF के जवान ने की आत्महत्या! खुद को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

UP ByPoll: सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने BJP से किया नामांकन, जानें कौन-कौन रहा साथ

Patna High Court: RJD के सुभाष यादव को मिला HC का झटका! नहीं लड़ सकेंगे अब विधानसभा चुनाव