Hindi News / Rajasthan / The Wife Was Having An Affair For 7 Years The Angry Husband Shot The Lover Through The Stomach And Cut Off Both His Ears

काट दिए दोनों कान, फिर गोली हुई आर पार, प्यार में पति बना जालिम, पत्नी के प्रेमी को दी ऐसी सजा, याद रखेंगी 7 पुश्ते

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। राजस्थान में एक महिला का सात साल से अपने पति के अलावा किसी और पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। राजस्थान में एक महिला का सात साल से अपने पति के अलावा किसी और पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद इसकी भनक महिला के पति को लग गई। वहीँ फिर गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी के पेट में गोली मार दी। गोली उसके पेट से आर-पार हो गई। इसके बाद भी जब वो बच गया तो गुस्साए पति ने चाकू से उसके दोनों कान काट दिए। घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ शख्स का अब अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • पति ने खोया आपा
  • खून से लथपथ हुआ पीड़ित

दही को भूल जाओ! ये 4 देसी फूड्स हैं गुड बैक्टीरिया के बाप, रोज खाओ, पेट बनाओ ‘सुपरमशीन

9 लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, फांसी देने की भी उठी मांग

Charkhi-Dadri News

पति ने खोया आपा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता दोनों ही जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लांबा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों जोधपुर शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि आरोपी प्रेमसुख की पत्नी का उसके ही गांव के रहने वाले रमेश लोल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग पिछले सात सालों से चल रहा था। इसकी भनक प्रेमसुख को लग गई। जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया।

खून से लथपथ हुआ पीड़ित

बुधवार देर रात प्रेमसुख अपने साथियों के साथ रमेश लोल के पास पहुंचा। वहां प्रेमसुख ने रमेश लोल को गोली मार दी। गोली रमेश के पेट में लगी और आर-पार हो गई। रमेश खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा। गोली मारने के बाद भी प्रेमसुख का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने चाकू लेकर उसके दोनों कान काट दिए। इससे रमेश दर्द से कराह उठा। फिर प्रेमसुख और उसके साथी उसे वहीं छोड़कर भाग गए।

पाकिस्तान से निकला शख्स बना भारत का सुपरस्टार, आतंकी ओसामा बिन लादेन से क्या था मनोज कुमार का कनेक्शन? जानें पूरी कहानी

Tags:

Rajasthan crimeRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue