India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल पहले लापता हुए हसनदीन खान के लौटने पर ऐसा माहौल बना, जैसे ईद का जश्न पहले ही आ गया हो। पूरे गांव में उत्सव जैसा नजारा था, जब हसनदीन को उनके बेटों और रिश्तेदारों ने घर लाकर गले लगाया। गांववालों की आंखों में खुशी के आंसू थे, और हर तरफ यह कहानी चर्चा का केंद्र बन गई।
सालों का संघर्ष लेकिन उम्मीद बरकरार
साल 2003 में 27 साल के हसनदीन अपने जीजा सद्दीक खान के साथ ट्रक से तेल का टैंकर लेकर कोलकाता जा रहे थे। लेकिन रास्ते में बदमाशों ने ट्रक लूट लिया और उन पर जानलेवा हमला किया। इस घटना ने न केवल हसनदीन को गंभीर रूप से घायल किया बल्कि उनकी याददाश्त भी छीन ली। इसके बाद शुरू हुई 22 साल लंबी यात्रा, जिसमें वे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भटकते रहे।
आरा में हाईवे पर खून का खेल, फ्लाईओवर पर युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका
वायरल वीडियो ने किया कमाल
हाल ही में लखीमपुर से वायरल हुए एक वीडियो ने हसनदीन के परिवार को नई उम्मीद दी। इस वीडियो को देखकर परिवार ने लखीमपुर में खोज शुरू की। पुलिस की मदद से 5 जनवरी को परिवार को सूचना मिली, और उन्हें पहचान कर हसनदीन को घर लाया गया। हसनदीन की गैरमौजूदगी में उनके बड़े भाई जमालद्दीन ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली। उनकी पत्नी मैमुना ने चार बच्चों की परवरिश में कड़ी मेहनत की। आज उनके दोनों बेटे इमरान और अजहरुद्दीन ट्रक ड्राइवर बन चुके हैं और बेटियां अपने घर बसा चुकी हैं।
गांव की प्रेरणा बने हसनदीन
हसनदीन के लौटने की यह कहानी पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गई है। गांव के लोग इस बात पर गर्व महसूस कर रहे हैं कि 22 साल के बिछड़ने के बाद भी परिवार की उम्मीद और प्यार ने हसनदीन को वापस ला दिया। उनकी जिंदगी की यह कहानी सिखाती है कि परिवार का साथ हर जख्म को भर सकता है। हसनदीन कहते हैं कि उन्हें याददाश्त की पूरी तरह वापसी की उम्मीद नहीं, लेकिन परिवार के साथ ने उन्हें नया जीवन दे दिया है। गांववाले अब इस कहानी को एक मिसाल के तौर पर देख रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Winter Carnival in Manali: मनाली में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय स्तर के विंटर…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…