India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar News: राजस्थान के अलवर में फांसी का फंदा लगाकर अपने घरवालों को डराना एक युवक को बहुत भारी पड़ गया। जिसे लेकर पिछली रात को उक्त युवक के साथ बड़ा हादसा पेश आया, आपको बता दें कि जहां युवक के गले में फंदा एकदम फंस गया और वो अचेत होकर तुंरत गिर पड़ा। जिसको परिजन सबसे पहले नगर हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां से उसको प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए तुंरत रेफर कर कर दिया, जहां उसका इलाच हो रहा है।
जिला अस्पताल लाया गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक के घर वाले मूलचंद ने कहा कि युवक संजय कुमार निवासी नगर भरतपुर के है और यह बहुत बार अपने घर में फंदा लगाकर घर वालों को डराता रहा था, तभी जैसे ही उसने कल शाम फंदा लगाकर घरवालों को डराने की कोशिश की तो तो फंदा गले में जाकर फंस गया और वह मौके पर अचेत हो गया। जिसको जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका इलाच हो रहा है।
युवक का उपचार जारी
युवक संजय कोई भी काम नहीं करता है और अपने घरवालों से हर रोज रुपये मांगता था। जब घरवालों ने रुपये देने से मना कर दिया तो उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया। संजय रुपये के लिए हर बार घरवालों को इस तरह फंदा लगाकर डराता रहता था, लेकिन उसको कल बिल्कुल भी इस बात अंदाजा नहीं था कि उसके गले में फंदा अचानक फंस कर जाएगा। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।