20 वर्षों से जस का तस है पूर्व प्रधानमंत्री का चैम्बर
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: जयपुर के झालाना स्थित विकास अध्ययन संस्थान में एक खास जगह है, जो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सादगी, विद्वता और विरासत को संजोए हुए है। संस्थान की गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन के रूप में 2002 से 2004 तक सेवा देने वाले मनमोहन सिंह का चैम्बर आज भी वैसा ही है जैसा उन्होंने छोड़ा था। इस चैम्बर में उनकी नेमप्लेट और कुर्सी अब उनकी स्मृतियों का प्रतीक बन गई हैं। उनके निधन के बाद यह चैम्बर उन्हें औपचारिक रूप से समर्पित कर दिया गया है।
हर वस्तु में बसी है उनकी उपस्थिति
चैम्बर में लगे सिंह की तस्वीर से लेकर उनकी कुर्सी तक, सब कुछ उनकी याद दिलाता है। 20 वर्षों में इस चैम्बर को किसी अन्य व्यक्ति को अलॉट नहीं किया गया। यहां तक कि इसकी सजावट या व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया। उनके समय के साथी और संस्थान के फैकल्टी सदस्य डॉ. मोतीलाल महा मल्लिक बताते हैं, “यह चैम्बर सिर्फ एक कमरे से ज्यादा है; यह उनके व्यक्तित्व और मूल्यों का प्रतीक है।”
Rape News: 9वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, भाई के साथ की बदमाशों ने मारपीट, मामला दर्ज
सादगी और सहृदयता के प्रतीक
सिंह के व्यक्तित्व को याद करते हुए डॉ. मल्लिक कहते हैं, “वे बिरले व्यक्तित्व के धनी थे। पद, प्रतिष्ठा और शक्ति उनके लिए मायने नहीं रखते थे। उनकी बातचीत में हर व्यक्ति के लिए समान आदर और अपनापन झलकता था। चाहे ऑफिस का पियॉन हो या कोई उच्च अधिकारी, वे सभी से आत्मीयता से बात करते थे।” उनके सरल स्वभाव ने उन्हें हर दिल अजीज बना दिया।
राजस्थान से गहरा संबंध
मनमोहन सिंह का जयपुर और राजस्थान से एक विशेष लगाव रहा है। विकास अध्ययन संस्थान के चेयरमैन रहने के बाद भी उनका यह जुड़ाव बना रहा। 2019 में उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सांसद के रूप में राजनीति की अंतिम पारी खेली। उनका यह चैम्बर अब राजस्थान और जयपुर के प्रति उनके स्नेह और सेवा का प्रतीक बन गया है। संस्थान के वर्तमान कर्मचारियों और फैकल्टी ने चैम्बर को श्रद्धांजलि स्थल के रूप में देखना शुरू कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिसंबर में हुई भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Doctors Transfer: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Employee Benefits: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल 2025 की शुरुआत से…
India News (इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Crime: आजकल के बच्चों में इतना गुस्सा है की उन्हें माता…
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…