India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर के बयाना शहर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 1  निजी स्कूल में2 छात्र गुटों बीच चाकूबाजी की घटना सामने निकलकर आई है। जिसमें चाकू के हमले में 1 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे  घर वालो ने बयाना सीएचसी में एडमिट कराया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।घटना बयाना सदर थाना इलाके के गांव कारबारी में स्थित ओमल पब्लिक स्कूल की है। चाकूबाजी का शिकार हुआ घायल छात्र रविंद्र गुर्जर पुत्र सुगर सिंह स्कूल की 10वीं कक्षा का स्टूडेंट है।

गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में गए थे

आपको बता दें कि अस्पताल में मौजूद गांव कारबारी निवासी रामराज सिंह ने कहा कि उसके 2  भतीजे जीतराम और रविन्द्र गांव के ही प्राइवेट स्कूल ओमल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों भतीजे रविवार को स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में गए थे। जहां पास के ही गांव रसेरी के दूसरे स्कूल का छात्र अजब सिंह भी अपने साथियों के साथ आ गया।

चाकू लगने से गहरे जख्म हो गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही छात्र गुट स्कूल की छत पर चढ़कर नीचे ग्राउंड में चल रहे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को देख रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों छात्र गुटों के बीच झगड़ा हो गया।  झगड़े के दौरान अजब सिंह ने रविंद्र पर चाकू से हमला कर दिया।