India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बालोतरा जिले के पचपदरा में बन रही HPCL राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का काम अपने अंतिम दौर में चल रहा है। यह योजना राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी HPCL की है। इसके पूरी तरफ से बनने के बाद इससे युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे।
अत्याधुनिक रिफाइनरी
आपको बता दें कि इसी बीच एक नया मामला सामने निकलकर आया है कि रिफाईनरी में मजदूरों ने जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की है। यह रिफाईनरी HPCL और राजस्थान सरकार की संयुक्त रिफाईनरी है। जिसका नाम HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) है। यह पचपदरा- बाड़मेर में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक रिफाइनरी है।
मजदूरों की बहस हो गई
कल देर रात 1 मजदूर की कम्पनी के क्वाटर्स में मौत हो गई। मजदूर की मौत पर सुबह रिफाईनरी में कम्पनी के ऑफिस में मजदूरों का जमावड़ा होना शुरू हुआ और साथी मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग की। कम्पनी प्रतिनिधियों और मजदूरों की बातचीत के दौरान कम्पनी सिक्यूरिटी से मजदूरों की बहस हो गई।