India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में 3 दिन पहले हॉस्टल के लड़कों ने आकर छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट की थी. इसके बाद लड़कों ने कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ पर घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके विरोध में आर्ट्स कॉलेज का स्टाफ धरने पर बैठ गया.
क्या है पूरा मामला
स्टाफ का कहना है कि छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने पर हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल अशोक आर्य का कहना है कि छात्राओं ने शिकायत की है कि कुछ युवकों ने कॉलेज में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस मामले की जांच करेगी. मामले में शिवाजी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि हाल ही में बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में कुछ शरारती युवकों ने एक छात्र और 2-3 छात्राओं के साथ बेल्ट से मारपीट की थी. बदमाशों ने छात्राओं से उनकी इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर मांगे थे. नंबर न मिलने पर वे छात्राओं से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे, जब कॉलेज के एक छात्र ने उन्हें रोका तो उन्होंने पहले उसके साथ मारपीट की।
इस दौरान छात्रा ने वहां खड़ी छात्राओं पर भी बेल्ट से हमला कर दिया। मौके पर टूटी हुई बेल्ट मिली है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया। छात्र नेताओं के मुताबिक बाहरी हॉस्टलों से युवक आए और कॉलेज की छात्राओं से बदसलूकी की। छात्र अमनदीप ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद छात्राओं को भी नहीं बख्शा गया। कॉलेज में भय का माहौल बन गया है। बाहरी छात्र कॉलेज में घूमते रहते हैं। कॉलेज प्रशासन को उन्हें सख्ती से रोकना चाहिए। यहां छात्राओं के साथ मारपीट की जा रही है। यह बर्दाश्त से बाहर है।
योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला,दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित…