India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर शहर के पावटा चौराहा स्थित लोहार कॉलोनी में 1 ही परिवार के सदस्य एक दुकान को लेकर आपस में ही पत्थरबाजी करने लगे।  बता दें कि एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करने के साथ ही दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया गया। आपको बता दें कि घटना में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। महामंदिर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना  मिलने के बाद  तुंरत थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा मौके पर जाप्ते के साथ पहुंचे। साथ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर ACP  हेमंत कलाल ADCP  वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और शांति बनाने का प्रयास किया।

मारपीट भी करने लगे

आपको बता दें कि इस घटना में महिला पुरुष दोनों को चोट आई है। पुलिस ने शांति भंग के मामले में 12 आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने कहा कि एक ही परिवार के लोग एक दुकान को लेकर लंबे समय से उनके बीच में विवाद चल रहा था। आज दोनों ही परिवार के लोग आपस में भीड़ गए, हालांकि बताया जा रहा है कि दुकान का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। जिससे 1 पक्ष के फेवर में निर्णय हुआ। उसके बाद दुकान को खाली करने को लेकर विवाद शुरू हुआ है। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक दूसरे के साथ मारपीट भी करने लगे हैं। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की बड़ी भीड़ भी जमा हो गई।