India News Rajasthan (इंडिया न्यूज) Rajasthan Crime: राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की गला रेतकर हत्या की गई और उसके पैर के अंगूठे भी काट दिए गए। वहीं लोगों ने खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया।

गला रेतकर हत्या  फिर पैर के अंगूठे भी काटे

यह मामला सलूंबर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र का है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान लसाड़िया निवासी देलाराम मीना के रूप में हुई है, जिसकी गला रेतकर हत्या की गई और उसके पैर के अंगूठे भी काट दिए गए और शव को सड़क पर फेंक दिया गया। ल

आरोपियों की तलाश जारी

साड़िया थाना प्रभारी हर्षराज सिंह ने बताया कि युवक देलाराम मजदूरी करता था। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या किसने और किन कारणों से की, इसकी जांच पुलिस टीम कर रही है। इलाके में माहौल न बिगड़े और तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही तीन थानों के डिप्टी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

MP News: नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल में हुई अश्लील हरकत! मामले में दर्ज हुआ केस

MP Politics: मध्य प्रदेश में गांधी टोपी पर मचा बवाल! बीजेपी और कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान