India News(इंडिया न्यूज) Rajsthan News: राजस्थान के शहर की सबसे व्यस्ततम पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी का लाखों रुपए से भरा बैग पल भर में गायब हो गया। व्यापारी की नजर कुछ देर के लिए बैग से हट गई और इसी मौके का फायदा उठाकर एक शातिर चोर ने रकम चुरा ली।
लाखों रुपये से भरा बैग गायब
सर्वोदय बस्ती निवासी अजीज ने मंडी में दुकान नंबर 16 किराए पर ले रखी है। शनिवार सुबह वह एक व्यापारी का हिसाब-किताब निपटाने के लिए यह रकम लेकर आया था। इस दौरान उसने रुपयों से भरा बैग बाहर रख दिया। वह खुद किसी काम में व्यस्त हो गया। अचानक एक युवक वहां पहुंचा और रुपयों से भरा बैग उठाकर वहां से भाग गया। चोरी की यह वारदात मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोर ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।
जैसे ही व्यापारी अपने ग्राहकों में व्यस्त हुआ, चोर पास आया और तेजी से बैग उठाकर भीड़ में गायब हो गया। वह इतना शातिर था कि आसपास मौजूद किसी को शक भी नहीं हुआ। फिलहाल मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है, जिसने चंद सेकेंड में लाखों का नुकसान कर दिया। इस घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में चिंता का माहौल है। सभी ने पुलिस से बाजार की सुरक्षा बढ़ाने और चोर को जल्द पकड़ने की मांग की है।
MP Road Accident: बड़वानी में दर्दनाक हादसा! बाइक सवारों पर ट्रक पलटने से 4 की मौत
धनतेरस पर नहीं खरीद सकते सोना और चांदी? तो खरीद लें ये 7 चीजें, जो हर करोड़पति भी लाता है अपने घर