India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Weather Update : राजस्थान में मानसून का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में मौसम और खराब होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। ऐसे में मौसम केंद्र ने कुछ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दौसा, करौली, सिरोही, जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर आदि जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अलवर, उदयपुर और बाड़मेर इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
फिल्म मेकर बन क्यों पछता रही है Kangana? बोलीं- ‘कर्म मुझे परेशान…’
लगातार मौनसून का कहर जारी
अगस्त महीने को खत्म होने में केवल कुछ दिन बचे हैं लेकिन मानसून का मौसम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । एक महीने से कई जिलों में मानसून मेहरबान है। राजस्थान का आधे से ज्यादा हिस्सा बारिश से भर चुका है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज बारिश ने विकराल रूप तक ले लिया है। बादलों की गरज और आसमानी बिजली ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालता ऐसे है किसी भी वक्त बादल फटने से हादसा हो सकता है।
प्रियंका या दीपिका नहीं बॉलीवुड की इस इकलौती एक्ट्रेस के पास है अपना खूद का आइलैंड
लोगों का सावधान की दी चेतावनी
ऐसे में तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी। लोगों से कहा गया है कि, बच्चों को काम के सिलसिले में ही घरों से बारह निकलने दे।