India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News:  राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर में दिवाली के लिए विशेष सजावट का काम शुरू हो गया है। मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बाजारों में लाइटिंग का उद्घाटन कर रहे हैं। शुक्रवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी अपने विधानसभा क्षेत्र में खातीपुरा व्यापार मंडल के कार्यक्रम में शामिल हुईं। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खातीपुरा व्यापार मंडल को अब रानी बाजार व्यापार मंडल के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा खुद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शुक्रवार को इस व्यापार मंडल के कार्यक्रम में शामिल होकर की।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को सीकर रोड व्यापार मंडल द्वारा की जा रही बाजार सजावट में लाइटिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य जी भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों को त्यौहारों की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की पूरी टीम विद्याधर नगर के चहुंमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है और विकास कार्य तेजी से शुरू किए जा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खातीपुरा व्यापार मंडल दिवाली कार्निवल का भी उद्घाटन किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से इस व्यापार मंडल का नाम बदलकर रानी बाजार व्यापार मंडल रखने की जानकारी भी दी। इस मौके पर जयपुर हेरिटेज की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षद मौजूद रहे। दीया कुमारी ने मौजूद व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि विकास से जुड़ी उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर हमला! BJP पर लगाया गंभीर आरोप

UP News: झांसी में ट्रेन में आग लगने पर यात्री कूदे… अफरा-तफरी का माहौल, हादसे का शिकार होने से बची उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस