India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: टाइगर ST-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से निकल कर अलवर सीमा के पास गांव बघाना पहुंच गया है। बता दें कि झाबुआ के 700 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने अच्छे लगने लगे है कि वहीं डेरा जमा रहे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरिस्का के बफर जोन से निकला टाइगर ST-2303 हरियाणा में झबुआ के जंगलों से भागकर अलवर सीमा के पास बघाना पहुंच गया है। बता दें कि हरियाणा और राज्थान के वनकर्मी इस बाघ को पकड़ने में अभी तक असफल साबित हुए हैं। दरअसल टाइगर 15 अगस्त को भागा था और मुंडावर के दरबारपुर गांव में 4 लोगों को घायल भी कर दिया।
हरियाणा के झाबुआ के 700 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले जंगल इसे इतने अच्छे लग गए है कि डेरा जमा रहे। झाबुआ के जंगलों में वन विभाग ने कैमरा ट्रेप भी लगाए, जिनमें 2 बार यह टाइगर नजर आया। वन कर्मियों को कई बार इसकी साइटिंग भी हुई, लेकिन वह कर्मी बाघ को ट्रेंक्यूलाइज नहीं कर पाए है। बता दें कि अब यह झाबुआ के जंगल से निकलकर बघाना में पहुंच गया है। गांव कोटकासिम में पड़ता है और वहां के लोगों ने टाइगर के पगमार्क देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी है। सरिस्का से एक टीम तुरन्त ही पहुंची और ST 2303 के पगमार्क होने की पुष्टि की। उधर 4 टीम झबुआ के जंगलों में ही टिकी पड़ी है।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…